रास्ता विवाद को लेकर युवक को पीटने के बाद घर पर किया गया पथराव
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_449.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र दुधौरा गांव में रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर उपजे पुराने विवाद के चलते दबगों ने एक युवक को पीट दिया तथा उसके घर पर पथराव भी किया। मामला संज्ञान में आने पर गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवाश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव निवासी रामधनी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के रामू बिन्द, श्रीप्रकाश बिन्द, ओम प्रकाश बिन्द, सुनील बिन्द द्वारा उनके घर के सामने के रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र पूर्व में राजस्व विभाग को दिये जाने पर उसका निस्तारण कर दिया गया था। उसी की खुन्नस खाये उक्त लोगों ने उनके लड़के रामानुज को बीते रविवार को दोपहर में 12 बजे गाली—गलौज देते हुए झगड़ा शुरू किया और लाठी—डंडे से मारपीट दिया। इतना ही नहीं, मारने—पीटने के बाद उन लोगों ने उनके घर पर पथराव भी किया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर ओम प्रकाश बिंद, श्रीप्रकाश, रामू बिंद और सुनील बिंद के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो उपनिरीक्षक की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।