एसोसिएट डीआईओएस ने दर्जन भर परीक्षा केंद्रों पर की रेंडम चेकिंग
यूपी बोर्ड परीक्षा
नकल पर नकेल के लिए केंद्र व्यवस्थापक को दिए कड़े निर्देश
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जौनपुर। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को एसोसिएट डीआईओएस राजेश यादव ने दर्जन भर परीक्षा केंद्रों पर रेंडम चेकिंग की। नकल पर नकेल कसने के लिए उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को सख्त निर्देश दिया।
डबल लॉक में रखे गए प्रश्न पत्र और कोठार की व्यवस्था को बेहद ही गहराई के साथ छानबीन की।
हाई स्कूल प्रातः काल 8:30 से 11:45 बजे तक में मानव विज्ञान, द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक में एनसीसी की परीक्षा थी । इंटरमीडिएट प्रातः काल में कोई खास परीक्षा न होने से सायं काल इतिहास विषय की महत्वपूर्ण परीक्षा में उड़न दस्ते खूब दौड़े।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में गठित सचल दस्ते में शामिल सुनील यादव, इंदु प्रकाश यादव, रेनू पटेल ने आर एस कान्वेंट इंटर कालेज काकोरगहना, नेहरू इंटर कॉलेज पतहना, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जमुहाई , राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मेहरावा ,जय किसान इंटर कालेज सरायख्वाजा ,जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया में रेंडम चेकिंग की तो वहां हड़कम्प मच गया।
टीम ने सभी कक्ष में पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा।
नकल रोकने के लिए की गई सख्ती, प्रश्नपत्र को डबल लॉक में रखने के स्थान, उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था को बेहद ही गहराई से छानबीन करके केंद्र व्यवस्थापक को और भी कड़ी निर्देश जारी किये।
एसोसिएट डीआईओएस राजेश यादव ने केंद्र व्यवस्थापकों से आंतरिक सचल दस्ते शामिल शिक्षकों के बारे में भी जांच पड़ताल की। यह भी कहा कि जिस विषय की परीक्षा हो उस विषय के शिक्षक की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर कतई नहीं लगना चाहिए।
निर्देशित किया कि छात्रों के लिए पीने के पानी व अन्य समुचित सुविधा सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने निर्देशित किया कि पेपर की सुरक्षित पहुंच बनी रहे। कर्मचारियों से नियमों का पालन कराये। विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।