युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_413.html
6 अप्रैल को जौनपुर नगर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
जौनपुर। युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति की बैठक चहारसू चौराहा स्थित युवा बजरंग दल कैम्प कार्यालय पर हुई जहां रामनवमी पर भव्य रामलला की शोभायात्रा निकालने पर चर्चा हुई। इस दौरान संस्थापक मण्डल व संरक्षक मण्डल ने सर्वसम्मति से रंजीत अग्रहरि को अध्यक्ष व संजीव चौरसिया को महामंत्री तथा अभय चौरसिया को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। साथ ही संगठन में विजय गुप्ता को संयोजक पद दायित्व दिया गया। इस दौरान आगामी 6 अप्रैल दिन रविवार को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा एवं जन्मोत्सव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक सुभाष गर्ग व संचालन युवा बजरंग दल के संजीव चौरसिया ने किया। इस अवसर पर श्रवण चौरसिया, मुन्ना लाल सेठ, जिलाजीत सेठ, राजकुमार सेठ, सुधीर साहू बोल बम, सुधीर जायसवाल, सुशील सेठ, उमेश गुप्ता, शीतला मोदनवाल, कृष्ण कुमार सेठ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।