सड़क हादसे में वृद्ध की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के असैथापट्टी गांव के पास एक दर्दनाक घटना घटी जहां हाईड्रा मशीन से कुचलकर एक 60 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्वर सिंह बुधवार को लगभग 11 बजे निजी कार्य के लिए साइकिल से अखण्डनगर जा रहे थे। उसी दौरान एक गिट्टी लदा डम्फर सड़क पर दाहिनी तरफ गिट्टी गिरा रहा था। राजेश्वर सिंह पैदल बाएं से निकल रहे थे लेकिन हाईड्रा चालक आगे बढ़ने लगा और उन्हें कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर शव और मशीन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिये। घटना के बाद परिजन शव उठने नहीं दे रहे थे। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद हीं ग्रामीणों ने लाश को उठने दिया। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related

जौनपुर 6833505656222722892

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item