एक माह से लापता महिला की कुए में मिला शव

 सरायख्वाजा के खलीलपुर गांव की घटना


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बुधवार शाम  पीपल के पेड़ के नीचे बने कुएं में 63 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शव को रखवाकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।


सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बुधवार की शाम 5:30 कुएं के समीप पत्तल बिनने गए। एक युवक को पेड़ के नीचे बने कुआं से दुर्गंध आने की आशंका हुई। तो उसने पास जाकर देखा कि कुएं के अंदर एक लाश पड़ी हुई थी ।इसके बाद युवक ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया थोड़ी देर बाद शोरगुल की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी स्थानिक पुलिस की दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि करीब एक माह पूर्व 21 फरवरी को धौरईल गांव की 63 वर्षीय चंद्रावती देवी दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से अचानक कहीं चली गई थी ,लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला .जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन के लिए सरायख्वाजा थाने पर तहरीर दी थी। कुएं में लाश मिलने की सूचना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वृद्ध महिला की पहचान चंद्रावती देवी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिन से चंद्रावती की तबीयत खराब चल रही थी  जिससे उसका मानसिक संतुलन सही नहीं था। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करा लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related

डाक्टर 5191265688655630049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item