दबंग ने की मारपीट, युवक को लगा चाकू,महिला सहित चार घायल

 जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में बुधवार की रात को एक मनबढ़ युवक के चलते जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में एक 30 वर्षीय युवक को चाकू घोप दिया।तथा एक महिला सहित चार घायल हो गए।घटना की सूचना के मिलते ही रात को पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

ऊक्त गांव के नोना बस्ती निवासी अजय कुमार पुत्र ऋषि नोना बुधवार की रात को गांव के पास स्थित ट्यूबवेल पर बैठा था।तभी उसी के पड़ोसी भाने नोना का 22 वर्षीय पुत्र रोहित वहां से निकल रहा था।अचानक अजय ने रोहित को से झगड़ा करके पीट दिया।रोहित ने अपने परिवार को घटना की सूचना दिया।उसी समय रोहित के पक्ष के लोग आकर अजय को पीट दिये।उसके बाद अजय कुमार, बृजेश कुमार पुत्र गुदरु आदि सहित कई महिला पुरूष मारपीट करने लगे।मारपीट में राहुल कुमार पुत्र भाने के सीने में चाकू मार दिया गया।अनिल नोना,उसकी पत्नी मालती देवी,उसके पुत्र आशिक कुमार को भी चोट आयी।घटना की सूचना पर थानाप्रभारी विनीत राय मय फोर्स मौके पर गए।घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहां राहुल का उपचार चल रहा है।तथा बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।थानाप्रभारी विनीत राय ने बताया कि मामूली बात को लेकर घटना हुई।एक पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related

JAUNPUR 4609943629859632123

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item