दबंग ने की मारपीट, युवक को लगा चाकू,महिला सहित चार घायल
ऊक्त गांव के नोना बस्ती निवासी अजय कुमार पुत्र ऋषि नोना बुधवार की रात को गांव के पास स्थित ट्यूबवेल पर बैठा था।तभी उसी के पड़ोसी भाने नोना का 22 वर्षीय पुत्र रोहित वहां से निकल रहा था।अचानक अजय ने रोहित को से झगड़ा करके पीट दिया।रोहित ने अपने परिवार को घटना की सूचना दिया।उसी समय रोहित के पक्ष के लोग आकर अजय को पीट दिये।उसके बाद अजय कुमार, बृजेश कुमार पुत्र गुदरु आदि सहित कई महिला पुरूष मारपीट करने लगे।मारपीट में राहुल कुमार पुत्र भाने के सीने में चाकू मार दिया गया।अनिल नोना,उसकी पत्नी मालती देवी,उसके पुत्र आशिक कुमार को भी चोट आयी।घटना की सूचना पर थानाप्रभारी विनीत राय मय फोर्स मौके पर गए।घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहां राहुल का उपचार चल रहा है।तथा बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।थानाप्रभारी विनीत राय ने बताया कि मामूली बात को लेकर घटना हुई।एक पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया गया है।