प्रशिक्षण शिविर में अभिवावकों ने की स्कूल के टीचर्स की तारीफ
आज के प्रशिक्षण में कुछ अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे। चकताली के अभिभावक राम फेर यादव ने कहा पहले हम लोग सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन नहीं कराना चाहते थे लेकिन जब से आप इस विद्यालय में आई है तब से यह विद्यालय नित्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है और सरकार भी सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है। रेखा प्रजापति ने भी विद्यालय के कार्यों की सराहना किया। अभिभावक संतोष गुप्ता (कचगांव) ने कहा कि मैम आप सब लोग विद्यालय में बच्चों के साथ बहुत परिश्रम करते है जिसका बदलाव हमारे बच्चों में परिलक्षित भी हो रहा है। संतोष यादव ने भी कहा कि हमारे सभी बच्चें यही पढ़ते है और पास पड़ोस से भी मै बात करके और नामांकन इस विद्यालय में कराऊंगा क्योंकि आप लोग बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाते है। अभिभावक रूपचन्द्र शर्मा (कचगांव) ने कहा कि हमारे यहां से यह विद्यालय दूर पड़ता है और बाजार में अन्य कई विद्यालय है लेकिन आप लोगो की कर्मठता को देखते हुए हम अभिभावक अपने बच्चों को रोज अपने साधन से स्कूल पहुंचते और वापस ले जाते है। आगे आपको (विद्यालय को) जैसा सहयोग चाहिए हम सब करेंगे और नामांकन कराने में भी आप का सहयोग करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के कुछ छात्र जैसे सृष्टि यादव द्वारा प्रदेश के 18 मंडल एवं जनपद के 22 ब्लॉक के नाम तथा परी द्वारा देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जौनपुर के जिलाधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद के पांच नदियां तथा जनपद के सभी तहसीलों के नाम बताया गया। सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह द्वारा सभी उपस्थित smc सदस्यों एवं अभिभावकों को *जन पहल* पुस्तक वितरित की गई तथा उसे पढ़कर लाभान्वित होने का अनुरोध भी किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष रीता देवी, उपाध्यक्ष सुनीता यादव, सदस्य आरती,मीना,इंदा,आशा, सुनीता, अनीता, रेखा, भानमती, उषा, अभिभावक रूपचन्द्र शर्मा, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, वंदना यादव, प्रहलाद, राजेश,निशा, दीपक,निशा सोनी, रामफेर, निकिता, काजल, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा किया गया।