विद्युत कर्मचारियों की मनमानी उजागर, बढ़ाकर बनाया जा रहा विद्युत बिल, उपभोक्ता परेशान
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_354.html
जौनपुर। सरकार के मंशा पर पूरी तरह से पानी फेरने में जुटे विद्युत विभाग के कर्मचारी जहां सरकार अपनी शाख बचाने में जुटी है, वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी सरकार की मंंशा पर पलीता लगाते हुए सरकार की साख को डुबाने में लगे हुये हैं।बता दें कि जनपद के नगर पंचायत कजगांव में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमानी ढंग से विद्युत बिल बनाया जा रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ता पूरी तरह परेशान नजर आ रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत बिल बनाने वाले कर्मचारियों द्वारा जमकर मनमानी किया जाता है। विद्युत विभाग द्वारा लगवाया गया विद्युत मीटर को बिना चेक किये। विद्युत बिल मनमानी ढंग से बनाकर भेज दिया जा रहा है।
इस प्रकार की समस्या को लेकर जब विद्युत कर्मचारी से कहा जाता है तो कोई विद्युत कर्मचारी उपभोक्ताओं का इस प्रकार की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। सिर्फ उपभोक्ताओं को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि विद्युत बिल ठीक कर दिया जायेगा। जब विद्युत बिल बनाने वाले कर्मचारी से बात किया गया तो वह कहा कि अगले महीने में भेज दीजिएगा, उसको ठीक कर देंगे।