बालिका इण्टर कालेज का खाता हुआ एकल परिचालन
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_347.html
प्रबन्धक के हाथ से निकलकर पहुंचा वित्त एवं लेखाधिकारी के पास
प्रबन्धक के वित्तीय अधिकार पर लगा प्रतिबन्धप्रधानाध्यापिका का वेतन भुगतान अगले आदेश तक रूका
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के बालिका इण्टर कालेज के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंधक से लेकर लेखाधिकारी कों सौंप दिया। विद्यालय के वेतन संदाय खाते का तत्काल प्रभाव से एकल परिचालन कर दिया गया है। व्यवस्था के तहत वित्त एवं लेखाधिकारी (मा.शि.) को अधीकृत किया गया है। वहीं अगले आदेश तक प्रधानाध्यापिका के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है।
पत्र के मुताबिक 14 नवम्बर 2024 व 3 मार्च 2025 को विद्यालय के दो अध्यापकों ने वेतन भुगतान समेत अन्य अनियमितता के बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत दर्ज कराया था। इसी परिप्रेक्ष्य में निरीक्षक ने अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश दिया लेकिन प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया। कहा गया है कि अनावश्यक पत्राचार कर विभाग को गुमराह किया है जिसके चलते प्रबंधक दीपक गुप्ता का वित्तीय अधिकार सीज कर लेखाधिकारी को दे दिया गया। वहीं प्रधानाध्यापिका शोभावती देवी का वेतन भुगतान रोक दिया गया।