काशीराम ने शोषित समाज को राजनीति के लिए प्रेरित किया :नितेश यादव
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_346.html
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव मे स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम की जयंती मनाई गयी। सबसे पहले संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किये। उसके बाद सभी बच्चों ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजली अर्पित किये।
नितेश यादव ने कहा की कांशीराम जी पहले ऐसे ब्यक्ति थे जिन्होंने शोषित समाज की निष्क्रिय रही राजनितिक चेतना को लोगो के बीच जागृत करने का काम किये। कांशीराम जी उन महापुरुषों मे से है जिन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थ की जगह समाज के लिए कार्य किया। मान्यवर कांशीराम जी ने शोषित समाज को ही अपना परिवार बताया। इस अवसर पर सेटर हेड दिपेन्द्र यादव, अत्येंद्र, शिवम मौर्या, श्रद्धा, रंजना, धंनजय, आदित्य, करन आदि लोग उपस्थित रहे।