महिला लेखपाल के घूस लेने का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलम्बित
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_34.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील के एक प्रमुख कार्यालय में तैनात महिला लेखपाल द्वारा जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसा वसूलने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मिडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में महिला लेखपाल एक आवेदक से घूस लेते हुए दिखाई दे रही है। मामला जमकर चर्चा में है।
तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी कार्यालय में महिला लेखपाल की तैनाती है। इसी महिला लेखपाल के पटल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जाता है। बुधवार को वायरल हुए वीडियो में एक आवेदक कार्यालय पहुंचकर महिला लेखपाल से जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में बात की और बातचीत के बीच लेखपाल आवेदक से पैसे की मांग करते हुए सुनाई दे रही है।
आवेदक ने बातचीत के बाद लेखपाल को पैसा भी दिया। बातचीत और पैसे की लेनदेन इस दृश्य को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया। अब इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। जिसकी चर्चा पुरे दिन चलती रही।
देर शाम मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने प्रकरण की गंभीरता पर आरोपी महिला लेखपाल रेणु गुप्ता को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।