लेनदेन को लेकर दबंगो ने अधेड़ को पीटकर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_33.html
जफराबाद।क्षेत्र के नगर पंचायत कचगांव के पानी टंकी वार्ड के पास पैसे के लेन देन को लेकर युवकों ने एक अधेड़ को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के भाई की सूचना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 गद्दीपुर निवासी कामेश्वर सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई ओमकार नाथ सिंह ऊक्त वार्ड के पास स्थित चाईनीज की दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे। उसी समय पैसे के लेन देन को लेकर माधोपट्टी गांव तीन युवकों ने उन्हे लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मारपीट करने वाले तीनो युवकों गुरू प्रसाद यादव, भोला यादव, किसन यादव के विरूद्ध मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।