सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की हुई मौत, एक अन्य घायल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_324.html
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अक्खन सराय गांव के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बडौना गांव निवासी 18 वर्षीय आशिक पुत्र रमापति व 35 वर्षीय कन्हैया पुत्र विपत बिंद बुधवार को अपने बाइक से रिश्तेदारी से सुबह घर वापस आ रहे थे कि जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित अक्खन सराय गांव के समीप तेज रफ्तार बैगनार कार ने बाइक में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान आशिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं कन्हैया की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।