बीमार शिक्षक के सहयोग के लिए लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ

जौनपुर।विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट विद्यालय बामी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार के इलाज के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आर्थिक सहयोग करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रमोद कुमार पिछले नौ महीने से कैंसर से पीड़ित चल रहें हैं। उनके परिवार की ओर से करीब पच्चीस लाख रुपए उनके इलाज पर खर्च किया जा चुका है। इलाज पर भारी खर्च के चलते उनका परिवार आर्थिक रूप से टूट चुका है ऐसे में जनपद और गैर जनपद के करीब दो सौ शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षा मित्रों ने शुक्रवार से शुरू किये गये इस अभियान में मात्र दो दिनो के अंदर एक लाख रुपए से अधिक सहायता राशि प्रमोद कुमार कुमार के खाते में आनलाइन भेज चुके हैं और यह सिलसिला जारी है।प्रमोद कुमार कम्पोजिट विद्यालय बामी में वर्ष 2013 से निरन्तर कार्यरत हैं । जनपद वाराणसी के हरहुआ के रहने वाले हैं। शिक्षकों के अलावा अन्य लोग भी उन्हें सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य कर्मचारियों को  उन पर आश्रित माता-पिता, पति -पत्नी और बच्चों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेश योजना के तहत निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक तथा सरकारी अस्पतालों में असीमित सीमा तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है किंतु परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी आज भी इस सुविधा से वंचित हैं ऐसे में जब कभी उन्हें स्वयं या परिवार जनों का किसी गम्भीर बीमारी का  इलाज कराना पड़ता है तो भीषण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

Related

जौनपुर 3943641511563973101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item