Page

Pages

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

तुलसी की एक-एक चौपाई है महामंत्र : स्वाती शुक्ला

 उटरुकला गांव में चल रही रामकथा में उमड़ी भक्तों की भीड़

नौपेड़वा(जौनपुर) श्रीराम कथा वाचिका श्री किशोरी स्वाती शुक्ला ने कही की गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित श्री रामचरित मानस की एक-एक चौपाई महामंत्र है। यह रामचरित मानस परिवार को एकसूत्र में पिरोने की सीख देती है। इसीलिए भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। स्वाती गुरुवार की शाम बक्शा विकास खण्ड के उटरुकला सती माई हियादगंज पोखरा के पास आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन भक्तों के बीच कही। कथा श्रवण कराते हुए उन्होंने कही की कलयुग में धरा पर सिर्फ महापराक्रमी हनुमान का वास है। हनुमन्त लाल का पूजन करने वाले का शत्रु बालबांका भी नही कर सकता। उन्होंने कहा कि रामकथा सुनने मात्र से समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है। उन्होंने प्रभु राम की सुंदरता का वर्णन करतें हुए कही की राम की सुंदरता देख दुश्मन भी होश खो देता था। इस दौरान बाबा राजा सिंह, महाबीर यादव, आनन्द यादव, अभिनय सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ल, संतोष सिंह, शैलेंश यादव, जितेन्द्र सिंह, अरुण सिंह विनोद प्रजापति, धीरज सिंह, श्रवण गुप्ता, अमित सिंह सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें