दबंगों ने ढहा दी बाग की बाउंड्री वॉल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_305.html
जफराबाद।कजगांव के सादात मसौड़ा निवासी रूपेश कुमार पांडे जो कि पेशे से अधिवक्ता है उन्होंने जफराबाद थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में ही उनकी एक बाग है जिसका उन्होंने बाउंड्री वॉल करा रखा है , गांव के ही रामप्रसाद वह मंगल कुमार उस बाग की बाउंड्री वाल को तोड़ रहे थे इसका विरोध किए जाने पर उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया, किसी तरह से वे अपने घर में घुसकर अपनी जान बचाए ।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही