साहब लाल गौतम बनाये गये समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_274.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के सहमति पर जिले के करंजाकला ब्लाक निवासी साहब लाल गौतम को प्रदेश सचिव समाजवादी मजदूर सभा नियुक्त किया गया। यह मनोनयन समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने किया है। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्री गौतम के आवास पर जाकर उनका माल्यार्पण किया और एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।इस मौके पर अमित यादव ने कहा कि श्री गौतम के नेतृत्व में आने वाले समय में समाजवादी मज़दूर सभा और मजबूत होगी। वह पूरी ऊर्जा के साथ समाजवादी पार्टी को शिखर पर ले जाने की भूमिका में नजर आयेंगे। आज दलित समाज पीडीए जन आंदोलन में समाजवादी पार्टी के साथ हैं। पीडीए समाज के महापुरुषों को अपमानित करना बीजेपी के डीएनए में हैं।
इस अवसर पर डॉ अजय यादव राष्ट्रीय सचिव मजदूर सभा, मंजय कन्नौजिया जिला महासचिव मजदूर सभा, दिलीप प्रजापति, दीपक विश्वकर्मा, सुभाष पाल, दारा सिंह चौहान, मोहम्मद नसीम, यीशू हाशमी, मिठाई लाल यादव, शिवनाथ विश्वकर्मा, सोहराब, अजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनाने का संकल्प लिया।