मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के बैजाबाद में हाइवे के पास पीपल के पेड़ के नीचे गुरुवार को मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया।घटना का खुलासा पुलिस ने कुछ घण्टों में ही कर दिया।
जलालपुर क्षेत्र के बन्दीपुर गांव निवासी सौरभ सिंह की पुत्री अमृता सिंह बुधवार को किसी कार्य से जौनपुर शहर गयी थी।वह वहां से देर शाम को ऑटो रिक्शा से वापस सिरकोनी बाजार लौट रही थी।जगदीशपुर चौराहे के पास वह अपने मोबाइल से बात कर रही थी।पीछे से बाइक से आये युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया।वह जब तक कुछ समझ पाती दोनो युवक बाइक सहित भाग निकले।अमृता ने घटना की सूचना थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को दिया।उन्होंने घटना के खुलासे के किये एस आई धनुषधारी पाण्डेय सहित अन्य टीम को लगाया।गुरुवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर धनुषधारी पाण्डेय मय फोर्स बैजाबाद स्थित पीपल के पेड़ के पास पहुंच गए।वहां पर दोनो बदमाश मिल गए।उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व महिला की लूटी गयी मोबाइल मिली।पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों शनि चौहान पुत्र रामपलट चौहान निवासी समोपुर खुर्द तथा अंकुश चौहान शिवानंद चौहान से पूछताछ करके अन्य घटनाओं के बारे में पता लगा रही है।