मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_23.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकिल सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी जहां साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार उमरी खुर्द निवासी विजय प्रताप बिन्द (45) पुत्र रामफेर बाजार में सरसों की पेराई करने के लिए बाजार आया था। वापस लौटते समय महाराजगंज बाजार में मोटरसाइकिल सवार युवक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल है। वहीं राहगीरों ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को जानकारी देते हुए एम्बुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक हालत नाजुक बताई जा रही है।