टायर फटने से कबीना मंत्री संजय निषाद का रथ यात्रा रुका

 पुलिस ने मशक्कत कर काफ़िला को निकाला, क़स्बा जाम के चपेट में 

रिपोर्ट- यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रदेश के दौरे पर निकले सूबे के कैबिनेट मतस्य मंत्री संजय निषाद का रथ गुरुवार को एक स्कूल वाहन का टायर फ़टने से नगर के नेशनल हाईवे पर रुक गया । पुलिस ने आनन फानन में ट्रैफिक को रोक कर उनके काफ़िले को आगे के लिए रवाना किया । रथ यात्रा और टायर फ़टने की वजह से क़स्बा भीषण जाम के चपेट में आ गया । पुलिस ने मशक्कत कर किसी तरह यातायात को बहाल कराया । 

दरअसल निषाद पार्टी के प्रमुख व कबीना मंत्री का रथ यात्रा अब्बोपुर में प्रस्तावित था । तय समय पर पहुँचकर कार्यक्रम संपादित करने के बाद दोपहर सवा एक बजे उनका रथ नगर के दीदारगंज मार्ग पर पहुँचा । जैसे ही वह शाहगंज की तरफ़ बढ़े तो पुराना यूनियन बैंक के पास एक स्कूल वाहन का टायर बर्स्ट हो गया । जिससे उनका रथ जाम में फंस गया । मंत्री का काफ़िला रुकते ही पुलिस के हाथ पांव फूल उठे । आननफानन में पुलिस ने नेशनल हाइवे पर यातायात रोक कर उनके काफ़िले को आगे बढ़ाया । संजय निषाद के जाते ही पुलिस ने राहत की सांस तो लिया । लेकिन कस्बा भीषण जाम के चपेट में आ गया । पिकेट पर तैनात पुलिस ने वनवे करके आवागमन को बहाल कराया । क़रीब आधे घंटे तक लोग जाम का दंश झेलते रहे । 

इस बाबत थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का रथ यात्रा एक स्कूल वाहन का टायर फटने से थोड़ी देर के लिए रुक गया था । पुलिस ने ट्रैफिक को रिलीज़ कर उन्हें गन्तव्य के लिए रवाना किया  । 

पिछली सरकारों ने निषाद समुदाय का अधिकारो का छीना, बोले संजय निषाद


खेतासराय(जौनपुर) अब्बोपुर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद रथ यात्रा लेकर पहुंचे । उन्होंने दीदारगंज मार्ग पर स्तिथ मुख्य चौराहे पर निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया । इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने निषाद समाज के साथ अनदेखी किया है, उनके अधिकारों के साथ हनन हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे लोगों का आंसू पोछने का कार्य किया है । बैमानो ने 1994 में ओबीसी में डाल दिया था  कि  केवट मल्लाह पिछड़ी खायेंगे किछड़ी ।

इस मौके पर भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी, सन्दीप बिंद, इंद्रजीत बिंद सैकड़ो कार्यकर्ता ने रथ का स्वागत किया । सुरक्षा के दृष्टि से खेतासराय पुलिस के जवान मौजूद रहे ।

Related

JAUNPUR 132272929998133204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item