प्राइमरी स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति देखकर लोग रह गए दंग
जनपद स्तरीय “हमारा आंगन, हमारे बच्चे“ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न
जौनपुर । जनपद जौनपुर में “हमारा आंगन, हमारे बच्चे“ कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के समन्वय से शाही किला में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और निपुण भारत मिशन के दिशा-निर्देशों के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान, जनपद के सभी ब्लाक से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनके आत्मविश्वास और कला का बेहतरीन प्रदर्शन हुआ। नन्हें-मुन्हें बच्चों के इन मनमोहक प्रदर्शन ने उपस्थित सभी दर्शकों को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में निपुण भारत मिशन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने आज अपनी प्रस्तुति से कान्वेंट विद्यालयों को भी मात दी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं बच्चों के अधिगम स्तर और आत्मविश्वास में सकारात्मक वृद्धि का कारण बन रही हैं। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज, रमेश चन्द्र पटेल के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में बालवाटिका के नोडल शिक्षकों, निपुण बच्चों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में समस्त विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी,एस आरजी कमलेश यादव और अजय मौर्य, कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग देने वाले नामित एआरपी व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षिकाओं, नन्हें बच्चों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा और समर्पण को उजागर किया।
इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया
जवाब देंहटाएं