फिज़ा में खूब उड़े रंग गुलाल, गांव और शहर सब हुये रंगीन
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_188.html
जौनपुर।जनपद में शुक्रवार को गांव और शहर हर तरफ होली का उल्लास रहा। हर उम्र के लोग होली खेलने में मशगूल रहे। होली खेलने पर लोग अपनी रंग बिरंगी फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर शेयर कर रहे थे।अपने मित्रों और रिश्तेदारों को लोग बधाई संदेश भी दे रहे थे। मछलीशहर,मुंगराबादशाहपुर कस्बों के अलावा बंधवा बाजार, मीरगंज,गरियांव,पवांरा, सुजानगंज, सतहरिया आदि बाजारों में जगह-जगह सड़कों भी रंगीन दिखी।होली को लेकर सबसे अधिक उत्साहित बच्चे रहें। एक दूसरे को रंग अबीर लगाने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता था। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों पर रंग डालने के लिए बच्चे छतों और गलियों में पिचकारियों में रंग भर कर मुश्तैद रहते थे जैसे ही कोई बाइक सवार या साइकिल सवार सड़क से गुजरता था। उन पर बच्चे रंगों की बौछार कर देते थे। दिन चढ़ने के साथ ही फिजा रंग गुलाल से रंगीन होती गई। ग्रामीण और शहरी इलाकों में डी जे के साथ लोग नाचते गाते लोगों रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते आगे बढ़ रहे थे। दोपहर तक बाद लोग घरों से निकल कर एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाकर मिलते रहे यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। ग्रामीण इलाकों में शाम को जगह -जगह लोग ढोल मजीरे की धुन पर फाग,चइता,बेलवइया जैसे लोकगीतों का गायन कर रहे थे।लोक गीत का गायन होने वाले स्थानों पर लोग ठंडई भी पी रहे थे। चिप्स, पापड़ और गुझिया जो पहले से ही तैयार थी,को घर आने वाले लोगों की आवभगत में परोसी जा रही थी। यू पी बोर्ड परीक्षाओं के होली से पहले खत्म होने के चलते बच्चों ने पूरे उल्लास के साथ होली खेली। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने के कारण विद्यालय और कार्यालय अब सीधे सोमवार को खुलेंगे इस कारण होली का यह हुड़दंग शनिवार और रविवार को भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहने की सम्भावना है।