अचानक टेढ़ा होकर लटक जिक रेलवे क्रासिंग का बूम


जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन की क्रासिंग पर लगा बूम शुक्रवार को अचानक अपने वजन से ही टूट कर टेढ़ा होकर लटक गया।हालांकि बूम के टूटने से ज्यादा समस्या नही आयी।क्योंकि होली के चलते लोगो की आवाजाही नही थी।इक्का दुक्का लोग ही आ जा रहे थे।

एक मालगाड़ी आ रही थी।गेटमैन ने बूम को गिराने का बटन दबाया।जैसे ही बूम नीचे की तरफ आने लगा वह टेढ़ा हो गया।गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दिया।उन्होंने मैकेनिकल स्टॉप तथा आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप सिंह को सूचना दिया।वे लोग मौके पर पहुंच जर बूम बनने तक वही मौजूद रहे।जिसके चलते व्यवस्था में कोई दिक्कत नही हुई।

Related

JAUNPUR 8034841980365734058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item