प्रदेश सरकार जनता के साथ कर रही छलावा: आशुतोष सिन्हा
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_177.html
धर्मापुर बाजार व पहेतियां गांव में शिक्षक एमएलसी ने सपाजनों संग की बैठक
धर्मापुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा धर्मापुर बाजार व पहेतियां मोड़ पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जहां बैठक में उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।बता दें कि शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा धर्मापुर बाजार एवं पहेतियां गांव पर सपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। धर्मापुर बाजार स्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी यादव के विद्यालय परिसर में शिक्षक एमएलसी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस समय जनता के साथ छलावा कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त चल रहा है। आये दिन लूट, छिनैती आदि की घटनाएं घटित हो रही हैं। गरीब तबके के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जो सही पात्र है, वह लगातार ब्लॉक व मुख्यालयों पर चक्कर लगा रहा है। कि प्रदेश सरकार किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं कर रही है जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।
कार्यक्रम में सपा कार्यकताओं ने माला पहनाकर श्री सिन्हा का स्वागत भी किया। इस अवसर पर लालजी यादव, विनय यादव, शिवधनी यादव, जेपी यादव, अनिल यादव, प्रमोद जायसवाल, गौरव यादव, विकास यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।