सरैयां मोड़ पर मौजूद बीडीसी सदस्य के पति को पुलिस ने उठाया
ब्लॉक प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पुलिस पर अनावश्यक रूप से बीडीसी को परेशान करने का लगाया आरोप
जफराबाद।पुलिस ने सरैयां गांव के बीडीसी सदस्य को मंगलवार को सरैयां मोड़ से उठा लिया। बीडीसी को उठते ही क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा तेज हो गई।बता दें कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे जफराबाद थाने की फोर्स सरैयां मोड़ पर पहुची। सरैयां मोड़ पर अपनी पान की दुकान पर बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र यादव मौजूद था। पुलिस उसे गाड़ी में भरकर उठा ले गयी। बीडीसी को उठते ही क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा तेज हो गई। मौजूदा ब्लॉक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव ने पुलिस पर अनावश्यक रूप से दबाव में काम करने का आरोप लगाया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जफराबाद थाना पुलिस हमारे किरतापुर गांव के भी एक बीडीसी सदस्य के पति को उठा ले गयी है। उन्होंने दबाव बनाकर परेशान करने का आरोप पुलिस पर लगाया।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि उक्त बीडीसी को एक मामले में पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है। पुलिस किसी के दबाव में काम नही कर रही।