सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार यादव का निधन
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_166.html
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर, मड़ियाहूं के सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार यादव का गुरुवार को सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें जौनपुर शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव स्थित उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।