रिकाउंटिंग में चौधरी राजेंद्र जीते, राकेश श्रीवास्तव ने कहा आज सच्चाई की जीत हुई
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_165.html
जौनपुर।रिकाउंटिंग में चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने डॉ सुशील सिन्हा को 76 मतों के अंतर से हराकर पुनः केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। यह खुशखबरी मिलते ही जिले के उनके गुट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने खुशी का इज़हार करते हुए चौधरी राघवेंद्र समेत पूरी टीम को बधाई दिया।उन्होंने कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि खास बात यह कि पुनर्मतगणना में कुल 17 वोट भी बढ़े मिले।
कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 2023 में 25 दिसंबर को मतदान हुआ था। इसके अगले दिन मतगणना के बाद डॉ.सुशील सिन्हा को मात्र 18 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया था। उस समय 55 मत अवैध घोषित किए गए थे। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के बॉक्स में पड़े 148 मतों की गिनती नहीं की गई थी।
पुनर्मतगणना के दौरान विकास भवन परिसर में दोनों पक्षों के समर्थन दिन भर डटे। सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अफसर भी पूरे समय तक मतगणना हाल में मौजूद रहे।