बाइकों की टक्कर में एक की गयी जान, दो गम्भीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_151.html
जौनपुर—शाहगंज मार्ग पर कोइरीडीहा का है मामला
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइरीडिहा चौराहा पर सोमवार रात करीब 9 बजे एक कपड़ा व्यापारी की मोटरसाइकिल के टक्कर से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत लपरी (तिवारी पूरा) गांव के निवासी शिव प्रसाद यादव का 34 वर्ष पुत्र राहुल यादव कोइरीडिहा चौराहा पर कपड़े की दुकान खोल रखा था। रोज की तरह वह सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके जैसे ही जौनपुर—शाहगंज मार्ग होते हुए घर के लिए निकला कि दुकान के ठीक सामने ही अचानक सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार इसी थाना अंतर्गत मुडैला गांव के डब्लू बिन्द (21) व पीछे बैठा दिपांशु (19) से जोरदार टक्कर हो गई। तीनों सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे।
अगल—बगल के दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और एंबुलेंस बुलाकर तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात इलाज के दौरान चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उधर मौत की खबर लगते ही राहुल के परिजनों में कोहराम मच गया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई प्रवेश की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दोनों बेटे के सिर से उठा पिता का साया
मृतक राहुल कपड़े का व्यापार करता था। राहुल अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल को दो पुत्र है। रौनक 10 वर्ष व लक्ष्य 8 वर्ष मंगलवार शाम राहुल का शव जब घर पहुंचा तो दोनों बच्चे राहुल के शव को देखकर चीखने लगे। पिता के खोने के गम में बिलखते देख लोगों की आंखें नम हो गईं। सुबह से लेकर देर रात राहुल के परिजनों को साहस दिलाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
कोइरीडिहा चौराहा शोक में रहा बन्द
राहुल की मौत के शोक में कोइरीडिहा चौराहे के व्यापारियों ने शुबह से ही अपनी दुकानों को बन्द रखा जिससे पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा।
राहुल की मौत के शोक में कोइरीडिहा चौराहे के व्यापारियों ने शुबह से ही अपनी दुकानों को बन्द रखा जिससे पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत लपरी (तिवारी पूरा) गांव के निवासी शिव प्रसाद यादव का 34 वर्ष पुत्र राहुल यादव कोइरीडिहा चौराहा पर कपड़े की दुकान खोल रखा था। रोज की तरह वह सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके जैसे ही जौनपुर—शाहगंज मार्ग होते हुए घर के लिए निकला कि दुकान के ठीक सामने ही अचानक सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार इसी थाना अंतर्गत मुडैला गांव के डब्लू बिन्द (21) व पीछे बैठा दिपांशु (19) से जोरदार टक्कर हो गई। तीनों सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे।
अगल—बगल के दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और एंबुलेंस बुलाकर तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात इलाज के दौरान चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उधर मौत की खबर लगते ही राहुल के परिजनों में कोहराम मच गया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई प्रवेश की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दोनों बेटे के सिर से उठा पिता का साया
मृतक राहुल कपड़े का व्यापार करता था। राहुल अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल को दो पुत्र है। रौनक 10 वर्ष व लक्ष्य 8 वर्ष मंगलवार शाम राहुल का शव जब घर पहुंचा तो दोनों बच्चे राहुल के शव को देखकर चीखने लगे। पिता के खोने के गम में बिलखते देख लोगों की आंखें नम हो गईं। सुबह से लेकर देर रात राहुल के परिजनों को साहस दिलाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
कोइरीडिहा चौराहा शोक में रहा बन्द
राहुल की मौत के शोक में कोइरीडिहा चौराहे के व्यापारियों ने शुबह से ही अपनी दुकानों को बन्द रखा जिससे पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा।
राहुल की मौत के शोक में कोइरीडिहा चौराहे के व्यापारियों ने शुबह से ही अपनी दुकानों को बन्द रखा जिससे पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा।