एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा का डाल्हनपुर गांव में स्वागत किया गया। यह आयोजन विश्वकर्मा आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा के आवास पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अन्य लोग उपस्थित रहे।


इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना ही लक्ष्य है। उन्होंने स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।गांववासियों ने सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं को सामने रखा। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने ध्यानपूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है और जल्द ही क्षेत्र में नई विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी।इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित प्रमुख लोगों में शिक्षक नेता वीरेंद्र यादव, राजदेव यादव (गुरुजी), योग शिक्षक सुदर्शन यादव, छैल बिहारी विश्वकर्मा, अच्छे लाल विश्वकर्मा, जैतून विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, कैलाश मौर्य, गुलाब यादव, जेपी प्रजापति, बृजेश यादव, रोहित पाल, बीपी चौहान मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 3305124060621580916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item