शताब्दी वर्ष में घर—घर पहुंचेगा संघ

संगठित एवं समर्थ समाज का निर्माण करेगा संघ

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगामी विजयादशमी 2026 को अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है। आगामी विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक संघ अपने शताब्दी वर्ष में कार्यविस्तार के माध्यम संगठित और समर्थ हिन्दू समाज का संगठन करेगा। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी ने जौनपुर विभाग के संघ कार्यकर्ताओं एवं विचार परिवार के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक में रखा।

प्रांत प्रचारक रमेश जी ने आगे कहा कि शताब्दी वर्ष में विजयादशमी के दिन सभी मंडलों में गणवेश में वृहद एकत्रीकरण तथा वृहद गृह जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सभी मंडलों के सभी गांवों में जाने की योजना है। इसी क्रम में सभी मंडलों में हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठक, प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी एवं युवा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। उन्होंने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष में पंच प्रण के माध्यम से समाज में परिवर्तन करेगा। पंच प्रण के अंतर्गत सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व आधारित तंत्र एवं नागरिक कर्तव्य के ऊपर समझा में कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जौनपुर विभाग में संघ दृष्टि से कुल चार जिले जौनपुर, मछलीशहर, गाज़ीपुर एवं सैदपुर में कुल 37 खंडों में 411 मंडल तथा 8 नगर इकाई में 85 बस्ती की रचना है। इनमें से 402 मंडल में तथा सभी बस्तियों में प्रत्यक्ष शाखा लगती है। जौनपुर विभाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुल 590 शाखाएं लगती है। बैठक में हाल में बेंगलूर में 21-23 मार्च के मध्य सम्पन्न हुए अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव, संकल्प एवं वक्तव्य का वाचन हुआ।
प्रतिनिधि सभा ने बंगलादेश के हिंदू समाज के समर्थन में प्रस्ताव, संघ के 100 वर्ष की यात्रा और आगामी कार्य हेतु संकल्प एवं कर्नाटक की महारानी अब्बका देवी की 500वीं जन्मजयंती पर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक सुनील जी, प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र जी, विभाग प्रचारक अजीत जी, दीपक जी, रजत जी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5634559024801311459

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item