जनपदीय समागम हेतु सल्तनत बहादुर महाविद्यालय की टीम रवाना
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_142.html
बदलापुर/जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स की टीम द्वारा जनपदीय समागम 2025 में प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपदीय समागम का आयोजन सहकारी पी.जी.कालेज मिहरावां,जौनपुर में किया गया है। महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह,सम्मानित ट्रस्टी व नेता मिथिलेश कुमार सिंह एवं भूगोल विभाग के राजुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रोवर्स-रेंजर्स की दोनों टीमों को रवाना किये। साथ ही प्रभारी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किये। इस अवसर पर डॉ.कर्मचन्द यादव प्रभारी रोवर्स-रेंजर्स, डॉ.रेखा मिश्रा मौजूद रही।