प्रदेश सरकार शराब को बढ़ावा देकर युवाओं का कर ही विनाश: विनोद प्रजापति
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_110.html
शराब खरीद पर आफर के खिलाफ 'आप' ने किया प्रदर्शन
खुटहन, जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने रविवार को लखनऊ में शराब खरीद पर चल रहे ऑफर को शराब घोटाला बताते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुटहन स्थिति तिघरा के पास एकत्र हुए। यूपी में शराब खरीद पर चल रहे ऑफर को शराब घोटाला बताते हुए आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदर्शन किया। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आप कार्यालय के पास में एकत्र हुए। यहां से झंडे, बैनर लेकर आप कार्यकर्ता खुटहन चौराहे के लिए रवाना हुए परंतु खुटहन थाने की पुलिस बीच रास्ते पर ही विरोध प्रदर्शन का दमन करने में जुड़ गई। थाना प्रभारी खुटहन ने शराब के विरोध प्रदर्शन का राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन खुद लेकर विरोध प्रदर्शन को आगे नहीं बढ़ने दिया। आप कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।तिघरा स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय से भारी संख्या में शराब के विरोध में पैदल आप कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालते हुए खुटहन से पहले ही पहुंची थी तभी खुटहन थाना की फोर्स ने चौतरफा घेराव करते हुए पुतला दहन होने से रोकने का प्रयास किया। उक्त विरोध प्रदर्शन में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर प्रदेश के युवाओं और समाज को नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे ऑफर समाज में नशे को बढ़ावा देंगे। भाजपा और शराब कारोबारियों में सांठ—गांठ है। शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ा शराब घोटाला हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए। नौजवानों को रोजगार देने के बजाय प्रदेश सरकार शराब की बोतल थमा रही है। आम आदमी पार्टी यह होने नहीं देगी।
उक्त प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष शिवजी मिश्रा, जिला सचिव अमित विश्वकर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष लालमन कनौजिया, विधानसभा महासचिव सुनील मौर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज अग्रहरि, सचिव अमित गौतम, कोषाध्यक्ष शशि रजक, राम प्रताप यादव, उषा प्रजापति, रेशमा गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।