9 भाषाओं के ज्ञाता है कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद कुमार सिंह को कांग्रेस पार्टी के हाई कमान द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर अध्यक्ष पद के लिए नाम मनोनीत किया।

 डॉ प्रमोद कुमार सिंह का  जन्म जौनपुर जिले के विकासखंड महाराजगंज में हुआ तथा प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले के साथ ही छात्र जीवन में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय छात्र संगठन में उतरकर विश्वविद्यालय से राजनीति की शुरूआत किया । संगठन की राजनीति में डॉक्टर सिंह राष्ट्रीय छात्र संगठन इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के महासचिव व प्रदेश महासचिव पद पर रह चुके है ।बिहार व दिल्ली में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पद पर रह चुके हैं, वर्तमान में शिक्षक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर कार्यरत थे ।

 उनकी शिक्षा केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार व दिल्ली में हुआ तथा नव भाषाओं के जानकार है । डॉ प्रमोद कुमार सिंह को बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी, डोमिनिका व इंटरनेशनल पीस यूनिवर्सिटी, जर्मनी द्वारा मानत उपाधि देखकर सम्मानित भी किया गया । डॉक्टर सिंह को थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड, नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड, भारत ज्योति अवार्ड, सहित दर्जनों अवार्ड देश विदेश से प्राप्त हो चुके हैं । प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में डॉ सिंह ने प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट, सुजानगंज व चिल्ड्रेन स्कूल आफ आर्ट्स, महाराजगंज में स्कूल की स्थापना किया । देश के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलम, कारगिल युद्ध विजेता परमवीर चक्र मेजर योगेंद्र सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने डॉ सिंह से प्रभावित होकर जौनपुर की युवाओं को संबोधित करने प्रणवम स्कूल, सुजानगंज में आए थे । डॉ सिंह द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज की सेवा में सतत प्रयत्नशील रहने के कारण ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा डॉ प्रमोद कुमार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया । डॉ सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौर पड़ी है ।

Related

जौनपुर 2822283599124566295

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item