पुलिस जुटी थी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में , चोरों ने पार कर दिया 50 लाख रुपये की मोबाइले
https://www.shirazehind.com/2025/03/50_12.html
जौनपुर। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यस्त था इसी बीच चोरों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज में दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल चुरा ले गए। सुबह दुकानदार ने जब अपने प्रतिष्ठान पहुंचा तो नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के सूक्खीपुर मोहल्ला के निवासी रविशंकर गुप्ता ने ओलन्दगंज में टीडी कालेज रोड पर मोबाइल की दुकान खोलकर कई कंपनियों का मोबाइल बेचने का काम करता है। मंगलवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। आज सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा मिला और दुकान में रखा मोबाइल गयाब मिला। रवि ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है। रवि के अनुसार गयाब मोबाइलों की कीमत करीब 53 लाख रुपये है।
गायब मोबाइलों के कम्पनी और दाम