बिजली निगम ने राइस मिल उपभोक्ता को भेजा 49 लाख रुपये का बिल

 एक्सईएन पर बिल सुधार के नाम पर मोटी रक़म मांगे जाने का लगा आरोप 

प्रभारी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत के बाद मचा हड़कम्प 

रिपोर्ट-यूसुफ खान


खेतासराय(जौनपुर) बिजली निगम बिल भेजने को लेकर सूबे भर में अपने कारनामा को लेकर चर्चाओं में रहती है । वही खेतासराय इलाके के शाहापुर के एक राइस मिलर को जनवरी माह का बिजली बिल बकाया उन्चास लाख रुपये से अधिक भेज दिया। घबराया प्रतिष्ठान स्वामी ने  सम्बंधित अधिकारियों से मिला तो बिजली बिल सुधार के नाम पर उल्टे ही मोटी रक़म मांगे जाने का आरोप लगा है । मामला ऊर्जा मंत्री व जिलाधिकारी के समक्ष उठा तो अफ़सरो ने बिजल बिल सुधार आश्वासन दिया है । 

 

कलेक्ट्रेट प्रेक्षा गृह में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने जिले में आये प्रभारी मंत्री एके शर्मा से पीड़ित शाहापुर गांव निवासी दुर्गेश राइस मिल के अधिष्ठाता सर्वेश कुमार ने मुलाकात अपना दुखड़ा सुनाया । 

बताया कि कनेक्शन संख्या 0022441100 का दिसम्बर तक बिजली भुगतान कर दिया था । लेकिन जनवरी माह बिजली निगम ने उन्हें उन्चास लाख चौरानवे हज़ार तीन सौ उन्नतर रुपये भेज दिया । जबकि मीटर रीडिंग दो लाख सड़सठ हज़ार तीन सौ दो रुपया ही शो कर रही है । यह बकाया यूपीपीसीएल वेबसाइट पर भी अपलोड है । जिससे राइस मिल स्वामी के होश उड़ गए, उसने महकमा के अधिशासीय अभियंता विधुत वितरण खण्ड शाहगंज से 21 मार्च को प्रार्थना पत्र देकर मुलाकात किया तो उन्होंने बकाया धन राशि सोलह लाख पचासी हज़ार इकसठ रुपया होने की बात कही । दो दिन में उक्त अधिकारी ने बिजली बिल दुरुस्त करने का आश्वासन दिया । 

दस दिन बाद बकाया दुरुस्त नही हुआ तो उसने फ़िर 31 जनवरी को अधिशासीय अभियंता ने बाबू लल्लन सोनकर, हिमांशु और लेखाकार अंकित से मिलने की बात कही ।  उन लोगों से मिलने पर बिल सुधार के एवज में 6 लाख रुपये की धनराशि मांगे जाने लगी । यह बात एक्सीएन को बताया तो उन्होंने भी यही बात दोहराई । मैंने इतनी धनराशि देने से इंकार किया तो कनेक्शन काटने की धमकी दी जाने लगी । 

जिससे ने प्रतिष्ठान स्वामी ने मीटर रीडिंग के अनुसार 276302 के सापेक्ष 4 लाख पचीस हज़ार रुपये बिल जमा कर दिया । कुछ दिन बाद वह एकसीएन शहागंज से पुनः मुलाकात कर बिजली बिल दुरुस्त करने का अनुनय विनय किया तो मुझे अलग कमरे में ले जाकर 6 लाख रुपये की धनराशि की मांग मांगी गई । इस से त्रस्त होकर  ऊर्जा मंत्री और जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र से गुहार लगाई । 

पूर्व में भी 432 करोड़ का भेजा बिल 

खेतासराय(जौनपुर)  उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री एके शर्मा से मिलकर बिजली महकमा के कारस्तानी को खुलासा करते हए राइस मिलर सर्वेश कुमार ने बताया कि शाहगंज एकसीएन व उनके लेखाकार व बड़े बाबू अंकित, हिमांशु तथा लल्लन सोनकर गलत बिल बनाकर सही करने के एवज में उपभोक्ताओं से मोटी रक़म वसूल करते है । विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है । सरकार की राजस्व हानि पहुचाई जा रही है । पूर्ब में भी उन्हें 432 करोड़ से अधिक का बिल भेजकर उत्पीड़न व दोहन किया गया । मंत्री व जिलाधिकारी ने न्याय करने का आवश्वासन दिया ।  

घरेलू और कमर्शियल बिल अभियान चलाकर उपभोक्ताओं का बकाया जमा कराया जा रहा है । जो धनराशि जमा नही करते है, वही झूठा आरोप लगाते है । राइस मिलर ने बिल संसोधन करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है । अन्य आरोप गलत है । 


सन्तोष मिश्रा, अधिशासीय अभियंता, शाहगंज ।

Related

जौनपुर 1037064051908392250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item