हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय में साढ़े 3 हजार परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा के 8वें दिन एक ही पाली में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की थी परीक्षा

अब तक 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा

जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के आठवें दिन शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी व इंटरमीडिएट का कम्प्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान और कृषि अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र था। इसमें 3 हजार 607 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी विषय में 3 हजार 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 35 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर निकलने पर कुछ छात्राओं से हिन्दुस्तान ने बातचीत किया जिसमें छात्राओं ने उत्साहित होकर जवाब दी।
सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी विषय के लिए 68 हजार 518 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 64 हजार 946 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 3 हजार 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों का कम्पूयटर विषय के लिए 328 में से 320, शस्य विज्ञान के लिए 24 में सभी परीक्षार्थी शामिल रहे। कृषि वनस्पति विज्ञान में 371 में से 348 और कृषि अर्थशास्त्र में 288 में से 284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

सान्या शर्मा पेपर बहुत ही आसान था। मेरा मानना है कि जो पहले से तैयारी किये थे। उनको कोई दिक्कत नहीं हुई। पहली बार बोर्ड की परीक्षा दी हूं। पहले दिन के पेपर को लेकर बहुत घबराहट थी लेकिन तैयारी पूरी थी जिसकी वजह से अब तक सभी पेपर बहुत अच्छे से हुआ।

अंकिता मौर्या ने कहा कि हर साल देखते थे कि बिना तैयारी के लोग पेपर देते थे जो अक्सर फेल हो जाते थे लेकिन उन्हीं सब को देखते हुए मैं तैयारी कर ली थी। दो पेपर और बचा है। महत्वपूर्ण विषय का पेपर अच्छे से कर ली हूं। आगे दो पेपर और बचा है जिसकी तैयारी पूरी है।

विशाखा प्रजापति हाईस्कूल आसान पेपर था। पहले से तैयारी की थी। पेपर हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। पहले दिन बड़ी घबराहट थी लेकिन जैसे-जैसे पेपर होता गया। सब डर समाप्त हो गया। मेहनत से तैयारी की हूं। 4 पेपर अच्छे से कर ली हूं। दो और बचा है।

हाईस्कूल की छात्रा सान्या मौर्या ने अंग्रेजी का पेपर देकर बाहर निकल रही थी। इसी दौरान बातचीत करने पर बोली कि पेपर आसान था। कोई दिक्कत नहीं हुई। अगर खुद परीक्षा को लेकर सक्रिय हैं तो कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पास कर लेंगे। मेहनत से पढ़ाई करने वालों को कोई दिक्कत नहीं होती है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा अब अंतिम दौर में है। पहले दिन के बाद से अब तक किसी भी केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।

Related

जौनपुर 5450319904069374336

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item