दुकान पर चढ़कर मारपीट कर 3500 रुपये छीनने का लगाया आरोप, दी तहरीर
https://www.shirazehind.com/2025/03/3500.html
जफराबाद। जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार स्थित एक दुकानदार ने थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक पर उसे मारपीट कर 3500 रूपए छीनने का आरोप लगाया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव का कमलेश विश्वकर्मा जो कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में दुकान किया हुआ है। आरोप है कि शुक्रवार शाम को लगभग सात बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला निवासी गोलू कुमार उसकी दुकान पर आया और गाली गलौज देते हुए मारपीट कर उसका 3500 रुपए छीन कर चला गया। कमलेश विश्वकर्मा ने शनिवार को सुबह थाने पर पहुचकर नामजद तहरीर दिया।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अपने स्तर से जांच करवा रहे हैं जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।