मोटरसाइकिलों की आमने—सामने हुई टक्कर में दो की हुई मौत, 3 घायल

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव के समीप का है मामला

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार जंगीपुर खुर्द मार्ग के सुल्तानपुर गौर गांव के समीप दो अनियंत्रित मोटरसाइकिल की जोरदार आमने सामने में टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई
तथा 3 गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया दिया तथा जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जंगीपुर खुर्द गांव निवासी राणा सिंह का पुत्र रत्नाकर सिंह मुन्ना 30 वर्ष अपने साथी के साथ बुधवार की रात मोटरसाइकिल से जौनपुर जा रहे थे। दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल से सुक्खीपुर नगर के निवासी छेदीलाल का पुत्र आशीष यादव 25 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ सुल्तानपुर गौर गांव के समीप से गुजर रहा था तभी दोनों अनियंत्रित मोटरसाइकिल आमने सामने में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सड़क के बीचों-बीच 5 लोग गंभीर रूप से घायल पड़े हुए हैं।

ग्रामीणों ने आनन—फानन में इसकी सूचना 112 पुलिस को दिया जिस पर मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दो को मृतक घोषित कर दिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता के मौत से पुत्री के सर पर से साया उठ गया। पत्नी रश्मि सिंह मां का रो—रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिये और जांच पड़ताल में जुट गये। थाना प्रभारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से आमने—सामने में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायलो का इलाज चल रहा है।

Related

जौनपुर 8390397394596004004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item