ग्रापए होली मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन 28 को
https://www.shirazehind.com/2025/03/28.html
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई द्वारा होली मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 28 मार्च दिन शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से पत्रकार भवन कलेक्ट्री कचहरी में होगा। उक्त अवसर पर डा. रहीश सिंह सूचना सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, प्रदेश महासचिव वीरभद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ जी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव आईपीएस सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये संजय अस्थाना जिलाध्यक्ष ग्रापए ने जनपद के समस्त पत्रकारों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।