ब्लाक प्रमुख के समक्ष सदस्यों ने रखा 27 करोड़ का प्रस्ताव


जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई जहां सर्वप्रथम प्रमुख जी की अनुमति से कार्यवाही प्रारंभ की गई। उपस्थित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष प्रमुख जलालपुर द्वारा किये गये समस्त कार्यों को पढ़कर सुनाया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्लाक जलालपुर में वर्ष 23—24 में प्रधानमंत्री आवास बनकर पूर्ण हो गये जबकि मुख्यमंत्री आवास के लिए 142  लाभार्थियों का आवास बनवाया गया। वर्ष 2024-25 में ब्लाक के 59 ग्राम पंचायत में 2542 लाभार्थियों का सर्वे कराया गया।

इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने सदन को अवगत कराया कि शासनादेश के अनुसार क्षेत्र पंचायत एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थीपरक ही कार्य करेंगे। इस कारण आप लोग नियमानुसार एक ग्रामसभा से दूसरे ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला कार्यों का ही प्रस्ताव दें। इसमें इंटरलॉकिंग, ईंट, खड़ंजा, ह्यूम पाइप, नाली, सोलर लाइट, हाई माक्स समेत अन्य कार्यों पर कुल लगभग 27 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसे सदन के पटल पर रखकर कार्य का अनुमोदन कर दिया गया। साथ ही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इसी क्रम में बैठक में उपस्थित भारतीय सुहेलदेव पार्टी के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख प्रतिनिधि राजीव सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल्द ही ब्लाक के विभिन्न ग्रामसभाओं में 100 सोलर लाइट व 50 हाई माक्स लगवा दी जाएगी। शेष अन्य जगहों पर लगवा दी गयी है। इस अवसर पर सतीश पाण्डेय समाज कल्याण विभाग, दीपक शर्मा आईएसबी, अरविन्द कुमार एडीओ एजी, शकील अहमद अंसारी अकाउंटेंट सहित विकास खण्ड अधिकारी, ग्राम प्रधान, पत्रकार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सरला गौड़ ने किया।

डीपीआरओ के कार्यकाल में कर्मचारियों के ट्रांसफर—पोस्टिंग में काफी अनियमितता: बदामा देवी

ब्लाक प्रमुख बदामा देवी पत्नी बेदी राम विधायक ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि डीपीआरओ जौनपुर के कार्यकाल में कर्मचारियों के ट्रांसफर—पोस्टिंग में काफी अनियमितता पायी गयी है। कहीं-कहीं पर कर्मचारी 8 से 10 वर्षों तक एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। अभी तक उनका स्थानान्तरण नहीं किया गया। एक—दो वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों का स्थानान्तरण कर दिया जा रहा है जो शासन के मंशा के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी पंचायती राज्यमंत्री को अवगत करवा दिया गया है।

Related

जौनपुर 453632347962299401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item