अंडर-17 युवा राज्य बास्केटबाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हुआ चयन
जौनपुर। 23वीं अंडर 17 बालक-बालिका राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए जनपद की टीम का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक बरेली में होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जिले की टीम 22 को रवाना होगी।
जिला डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन से सचिव लाल बहादुर पाल के निर्देशन में टीडी कालेज के मैदान पर शुक्रवार को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के किया गया। टीम के कोच अनिकेत सिंह बाबू, सहायक कोच प्रांजल सिंह व टीम मैनेजर की जिम्मेदारी जयंत प्रताप सिंह को दी गई है। सचिव व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामना दी। इस मौके पर वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर वेद सिंह, रहमतुल्ला, जितेंद्र सिंह मामा, सीपी सिंह, डाक्टर राजेश, अमित सिंह डब्बू, विक्की सिंह, आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।