16 बिस्वा सरसो का खड़ी फसल कटवा लेने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2025/03/16.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव निवासी एक किसान ने आरोप लगाया कि उसकी 16 बिस्वा खड़ी सरसों की फसल गांव का एक व्यक्ति कटवाकर ले गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। उक्त गांव के दिनेश मौर्य ने आरोप लगाया कि उसी गांव के ही वीर बिहारी ने बीती रात में उसकी 16 बिस्वा खड़ी सरसो की फसल कटवा लिया है। सुबह जानकारी हुई पूछने गया तो वीर बिहारी के परिवार के सदस्यों द्वारा गाली-गलौज दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामला कुछ और है। हालांकि दोनों पक्षों को मंगलवार की सुबह बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।