Page

Pages

गुरुवार, 27 मार्च 2025

12 बीसा गेहू की फसल जलकर राख


 खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में गुरुवार की सांयकाल अज्ञात कारणों से 12 बीसा की खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका । 

     उक्त गांव निवासी रमेश यादव व हीरालाल यादव पुत्रगण बेचू यादव की सांयकाल गेंहू की फ़सल आग लगने की वजह से जलकर राख हो गई । मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर क़ाबू पाया । संयोग अच्छा था कि समय पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा उस गाटे के क़रीब पचीसों बीघा गेंहू की फ़सल आग की चपेट में आ सकती थी । क्षेत्रीय लेखपाल कुशवाहा मौक़े पर पहुँचकर घटना स्थल का मुआयना किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें