खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में गुरुवार की सांयकाल अज्ञात कारणों से 12 बीसा की खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका ।
उक्त गांव निवासी रमेश यादव व हीरालाल यादव पुत्रगण बेचू यादव की सांयकाल गेंहू की फ़सल आग लगने की वजह से जलकर राख हो गई । मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर क़ाबू पाया । संयोग अच्छा था कि समय पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा उस गाटे के क़रीब पचीसों बीघा गेंहू की फ़सल आग की चपेट में आ सकती थी । क्षेत्रीय लेखपाल कुशवाहा मौक़े पर पहुँचकर घटना स्थल का मुआयना किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें