होली : शराब पीकर मारपीट करने वाले 12 गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के दो विभिन्न गांवों में शुक्रवार को होली के दिन शराब के नशे में मारपीट तथा हुड़दंग मचा रहे एक दर्जन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उन सभी का चालान भेज दिया गया।
होली के दोपहर को किरतापुर गांव की दलित बस्ती निवासी कुछ युवक शराब पीकर एक दूसरे पर छींटाकसी कर रहे थे।उनके बीच पुरानी रंजिश भी बतायी जा रही है।देखते देखते दोनो पक्ष मारपीट होने लगी।इसकी सूचना पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव एस आई सजंय कुमार के साथ मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।वहां से वीरू व गोलू पुत्रगण शंकर,नीरज पुत्र बांके लाल,कुलदीप पुत्र शिवचन्द,श्यामबली व गोपी पुत्रगण स्वर्गीय फूलचन्द्र,गोलूराज पुत्र स्वर्गीय राजदेव,कृष्णकुमार पुत्र बेचन को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
इसी प्रकार आराजी नेवादा गांव में होली के मौके पर शराब पीकर दर्जन भर युवक एक दूसरे से गाली गलौज व हुड़दंग मचाते हुए मारपीट करने लगें।उसी दौरान गश्त कर रहे एस आई धनुषधारी पाण्डेय को सूचना पर वहां पहुंच गए।उन्होंने मौके से दिनेश पटेल पुत्र शेषराज पटेल,तुफैल अहमद पुत्र नूर मोहम्मद,रफीक पुत्र अली अहन तथा रामु यादव पुत्र राजदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया।श्री पाण्डेय ने बताया कि मौके से नरेंद्र पटेल,विकास यादव,अखिलेश यादव,श्याम यादव सहित आठ युवक पुलिस को देखकर भाग गए।