सभी छात्र अपनी दक्षता और योग्यता विकसित करें: ,प्रो0 राम आसरे सिंह

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभगार में आयोजित करियर अवेयरनेस प्रोग्राम एवं कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने किया । कार्यक्रम में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने कहा कि आज के समय की आवश्यकता है, कि सभी छात्र अपनी दक्षता और योग्यता विकसित करें । प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र प्लेसमेंट   के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करें। छात्र-छात्राओं को अपने करियर के प्रति चिंतनशील होने की आवश्यकता है क्योंकि विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है, सभी युवाओं  को अपने रोजगार, सामाजिक कर्तव्यों और अपने शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए, यह कार्यक्रम इमरटिकस लर्निंग संस्था द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के रीजनल डायरेक्टर अभिषेक जी ने कहा कि करियर अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से बीकॉम, m.com एवं एम.ए अर्थशास्त्र के छात्रों को किन-किन क्षेत्रों में फाइनेंस संबंधी रोजगार मिल सकते हैं यह जानने की, आवश्यकता है,  सहायक निदेशक सत्य प्रकाश जी ने बच्चों में बैंक, शेयर एवं निफ्टी की  महत्वपूर्ण चीजों से छात्रों को अवगत कराया, कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू.एसी. के  संयोजक  प्रोफेसर सुदेश सिंह  किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अमित श्रीवास्तव, प्रोफेसर एस.के वर्मा, प्रो. हरिओम  त्रिपाठी,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह  पूर्व अध्यक्ष डॉ.विजय कुमार सिंह,डॉक्टर विशाल सिंह, डॉक्टर अवनीश यादव, डॉक्टर अजय कुमार बिंद डॉ प्रेमचंद आज उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6478140195783652211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item