हार्ट पेशेन्ट गर्मी में कम पानी पियें : डा0 नीरज प्रकाश सिंह

 

जौनपुर। हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के ह््रदय रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि हार्ट के पेशेन्ट गर्मी में खास सावधानी बरते, हीट स्ट्रोक से बचे। जिन मरीजो की हार्ट की पम्पिंग कम है वे कम पानी का सेवन करे और दिन भर में एक से ढेड़ लीटर पानी पी सकते है।    वे रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चौराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय रोग के जांच शिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि दक्षिण तथा दिल्ली में कुछ स्थानों पर हार्ट का ट्रान्सप्लाण्ट हो रहा है। हृदय रोग संस्थान कानपुर में यह व्यवस्था संचालित करने का प्रोसेज में चल रहा है। सरकार इसके लिए तमाम लीगल फार्मेलिटी पूरी कर सिस्टम तैयार कर रही है। उन्होने बताया कि अभी तक यहां वाल्व रिप्लेश हो रहा है । बच्चों में जन्म जात हृदय रोग तथा नसों में ब्लड आदि की समस्याओं का इलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है।  शिविर में प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कुल 99 मरीज  देखे   और परामर्ष दिया गया। हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने शिविर में मेडिकल कालेज कानपुर से आपरेशन करा कर ओपेन हार्ट सर्जरी से जुड़े पुराने तीन दर्जन से अधिक केस  भी देखा। इस अवसर पर निःशुल्क इसीजी ,आवश्यक खून की जांच गयी तथा दवायें वितरित की गयी।  ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।

Related

डाक्टर 7299533207451810004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item