Page

Pages

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

NSS स्वयंसेवको ने सफाई कर मलिन बस्तियों में दिया स्वच्छता का संदेश

 


सिकरारा।क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय भभौरी में आयोजित एन0 एस0 एस0 के सात दिवसीय विशेष शिविर विश्वभरनाथ मन्दिर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विसावा में आयोजित है । शिविर के चौथे दिन आज स्वंसेवको ने विसावा गांव के मलिन बस्ती में जाकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और वहाँ के निवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया,साथ ही साथ छोटे बच्चो को विद्यालय जाकर पढाई करने के लिए  प्रोत्साहित किया। शिविर की सुरुवात सुबह प्रार्थना सभा से हुआ ,उसके उपरांत योग शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द सिंह एवं डॉ0 प्रियंका सिंह ने अगले दिन के कार्यक्रम के विषय मे छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ0 तिलक राज सिंह,डॉ0 प्रशान्त सिंह,डॉ0 मधुबाला मिश्रा, डॉ0 अर्चना सिंह,डॉ0 सकील अहमद,विश्वभारनाथ सिंह,मनोज कुमार,जयशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें