जौनपुर में खुला IAS , PCS कोचिंग सेंटर
जौनपुर। मेधावी छात्र-छात्राओं को अब आईएएस, पीसीएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली,लखनऊ,प्रयागराज व वाराणसी नही जाना होगा। अब उन्हे अपने शहर में ही यह सुविधा मिलेगी। यह दावा किया है प्रशिक्षण आईएएस प्रशिक्षण क्लासेज के चेयर मैन राजन सिंह ने।
शनिवार को होटल रिवर व्यू के पास स्थित प्रशिक्षण आईएएस प्रशिक्षण क्लासेज संस्थान में चेयर मैन राजन सिंह ने पत्रकारों से
बातचीत करते हुए कहा कि मै और मेरे बेटे द्वारा दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ध्येय आईएएस का ब्रांच चलाते है। वहां पर उत्तर प्रदेश व बिहार के तमाम ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से पता चला कि इन दोनों प्रांतों हजारो ऐसे प्रतिभावान छात्र है जो पैसे की कमी के चलते वह दिल्ली व अन्य शहरो में नही आ पा रहे है। जिसके कारण वे अपना मुकाम हासिल करने से वंचित रह जाते है।
इसी के चलते मैने अपने गृह जनपद मे 13 फरवरी से प्रशिक्षण आईएएस प्रशिक्षण क्लासेज की शुरूआत किया है। हमारे संस्थान में दिल्ली व प्रयागराज के योग्य टीचर तैयारी करा रहे है। चेयर मैन ने बताया जो शिक्षक दिल्ली के ध्येय कोचिंग में पढ़ा रहे थे उन्ही को यहां भी नियुक्त किया गया है।
हम आपको बताते चले कि राजन सिंह जिले के मुफ्तीगंज ब्लाक के बगथरी गांव के मूल निवासी है इनका कारोबार दिल्ली से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है।