सुजानगंज में बैंक कर्मचारी ने उपभोक्ता को मारकर किया घायल

 बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बेलवार में उपभोक्ता आये दिन उपभोक्ता होते हैं प्रताड़ित


सुजानगंज, जौनपुर। कहा जाता है कि ग्राहक भगवान होता है तथा ग्राहक की इच्छा अनुसार कार्य करना किसी भी प्रतिष्ठान का कर्तव्य होता है परंतु सुजानगंज के बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा बेलवार में बैंक के ग्राहक के साथ कुछ अलग ही घटना सुनने में आई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेलवार गांव निवासी संजय विश्वकर्मा पुत्र स्व0 लालमणि विश्वकर्मा निवासी बेलवार ने थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बेलवार बाजार में केसीसी लोन की जानकारी लेने गया था जहां बैंक मैनेजर एवं कैशियर तथा निजी तौर पर बैंक मे कार्यरत सुरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मटरु विश्वकर्मा निवासी तारपटृटी ने बैंक मैनेजर, कैशियर के उकसावे पर किसी प्रकार की जानकारी न देने की बात करते हुए गाली—गलौच देते हुए बाहर निकालकर लोहे की कुर्सी से मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में उपचार करवाते हुए थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। यथोचित कार्रवाई की जायेगी।

Related

जौनपुर 1661236928042461358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item