पूर्वांचल का कुख्यात गो तस्कर गिरफ्तार,कट्टा, कारतूस बरामद
अयोध्या समेत आधा दर्जन थानों में दर्ज है कई मुकदमें
रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय, जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात गो तस्कर को खेतासराय पुलिस टीम ने हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
थाना खुटहन के एक मुकदमे में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जनपद अयोध्या समेत विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव के पास संदिग्ध लोगों की तलाश में खड़े थे ।
इस दौरान मुखबीर की सूचना पर अन्तरजनपदीय गौ तस्कर मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पूर्वाहन 11 बजे हुई इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त का आपराधिक रिकार्ड खंगाल तो वह पूर्वांचल का कुख्यात गो तस्कर निकला। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा व 315 बोर का कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अलीम के विरूद्ध अयोध्या समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
थाना खुटहन में पंजीकृत एक मुकदमे में वह फरार चल रहा था । रामाश्रय राय के साथ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव , शुभम त्यागी मुख्य रहे।
दर्ज है ये मुकदमे
जौनपुर। खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अलीम के खिलाफ वर्ष 2021 में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बीकानेर जनपद अयोध्या, थाना खुटहन, खुटहन समेत अन्य थानों में गो तस्करी, एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।